गोंडा में रेल हादसा : चार लोगों की मौत, 20 घायल

गोंडा/लखनऊ: (परिवर्तन) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य जख्मी हो गये।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है।

हालांकि प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा—गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़—डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार—अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी—श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दूसरे रास्ते से चलायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *