नीलमंग्ला में बृहत तीन दिनों का स्वास्थ शिविर का आयोजन

बेंगलुरु (परिवर्तन): स्वस्थ समाज ही किसी देश का प्रगति का रीढ़ माना जाता है। इस मुहिम और को साक्षात करने हेतु
विजय संभव फाउंडेशन ने प्रगति पथ में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए ,शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन ने श्री परिपूर्ण सनातन मेडिकल कॉलेज नीलमंगला ताल्लुक में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के फाउंडर और मैनेजिंग ट्रस्टी श्री श्री श्री प्रो. डा.ए वी श्रीनिवासन स्वामी जी उपास्थित रहे।

यह मेडिकल कॉलेज प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा ,आयुर्वेद एवं परंपरागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देता है। इस मेगा हेल्थ कैंप में विजय संभव फाउंडेशन के इनिशिएटिव से बेलीनस चैंपियन हॉस्पिटल ने ३१st अगस्त को और कावेरी हॉस्पिटल ने १ ₹ एवं २ सितंबर को, आलोका विजन प्रोग्राम, रामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


शिविर में नेत्र स्वास्थ्य, रक्तचाप, मधुमेह जागरूकता, और आयुर्वेद वेलनेस पर ध्यान केंद्रित किया। इस शिविर में निशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मे की सुविधा, रैंडम ब्लड ग्लूकोज टेस्ट और रक्तचाप, ECG परीक्षण, डॉक्टर परामर्श, रक्तचाप और रक्त शर्करा जांच के लिए एम्बुलेंस वैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। यद्दपी इस शिविर में फाउंडेशन के सदस्यों के लिए कालेज की तरफ से एक दिन का मर्म थैरेपी, मसाज थेरपी और स्टीम (भाप चिकित्सा) का पैकेज भी शामिल किया गया था।

स्वामी जी और मुख्य ट्रस्टी ने फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि राजहंस, रामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राममोहन भट्ट, बेलिनस हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर गौतम सिंह को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित भी किया। विजय संभव फाउन्डेशन और रामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट ने इस आयुर्वेदिक कालेज के नए डायलिसिस सेंटर को विकसित करने में मदद करेंगे।इस तीन दिवसीय शिविर में विषेश रूप मेडीकल कॉलेज में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों, अध्यापकगण, और बाकी स्टाफ के साथ साथ वहां के ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में नेत्र परीक्षण करवाया।

इस शिविर को सफल बनाने में मेडीकल कॉलेज के निदेशक प्रशांत गोयनका का महतवपूर्ण योगदान रहा। इस शुभ अवसर पर फाउंडेशन के कोर सदस्य सोनल कीर्ति,विजय शंकर गुप्ता, जितेंद्र कुमार,रिंकू, कृष्णा गुप्ता, सुधीर पटनायक,और इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *