बेंगलुरु (परिवर्तन): समाज के पुनरुत्थान में विजय संभव फाउंडेशन अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। जो बच्चे आर्थिक रूप से असहाय हैं, जिस भी विद्यालय में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, विजय संभव फाउंडेशन वहां पहुंचकर उन्हें ये सब चीजें मुहैया करा रहा है, साथ ही साथ उन्हे पर्यावरण संरक्षण और जागरुकता, स्वास्थ्य जागरुकता जैसे विषयों पर काफी उच्च स्तर पर उनका सहयोग कर रहा है। जैसे इस कड़ी में बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण और जरूरत मंद को चस्मा आदि उपलब्ध कराना इत्यादि।
शनिवार को बेलेनस चैंपियन हॉस्पिटल सरजापुर और आलोका विजन प्रोग्राम के संयुक्त तत्वाधान में थिंडलु प्राथमिक विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें गरीब तबके के बच्चों और उनके सरंक्षको को भी निशुल्क नेत्र परीक्षण और रक्त परीक्षण किया गया। इसी कड़ी में फाउंडेशन के चेयरमैन रवि राजहंस के मंच साझा करते हुए करते हुए फाउंडेशन की कानूनी सलाहकार सोनल कीर्ति ने सभी बच्चों कोस्टेशनरी कीट वितरित किया।
फाउंडेशन के सामाजिक पारदर्शिता और दूरदर्शिता के कारण ये सभी चीजे संभव हुआ।स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के 150 बच्चे लाभान्वित हुए। इस अभुतपूर्व कार्य के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरली सर और उनके बाकी अध्यापकगणों ने फाउंडेशन के अध्यक्ष और बाकी सभी कोर सद्स्यों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। उपस्थित रहे ।
प्रधानाध्यापक ने फाउंडेशन और बेलेनस चैंपियन हॉस्पिटल, अलोका विजन प्रोग्राम अपने उद्बोधन में धन्यवाद ज्ञापित किया जैसा कि ज्ञातव्य है कि यह फाउंडेशन बेंगलुरु में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में फाउंडेशन के कोर सदस्य विजय शंकर गुप्ता, पूजा चंद्रा, जितेंद्र, जॉन ब्रिटो, गौतम सिंह,विनोद आर्या का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।