रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव को महाराष्ट्र विधानभवन में सम्मानित किया गया

मुंबई (परिवर्तन)। रोहित शर्मा सहित टी20 विश्वकप विजेता टीम के मुंबई में रहने वाले सदस्यों को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान भवन में सम्मानित किया गया।

केंद्रीय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सूर्यकुमार भी मौजूद थे जिन्होंने टी20 विश्वकप फाइनल के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम कैच लिया था जिससे पूरे मैच का रुख बदल गया था। यादव जब समारोह में बोलने के लिए खड़े हुए तो वहां उपस्थित मंत्रियों और विधायकों ने एक स्वर में उनसे उस कैच के बारे में बताने को कहा।

सूर्यकुमार ने श्रोताओं की नारेबाजी के बीच मराठी में कहा, ‘‘कैच बसला हातात (कैच सीधे मेरे हाथ में आ गया)।’’ इसके बाद उन्होंने एक तरह से नाट्य रूपांतर किया और अपने हाथों से इशारा करते हुए बताया कि उन्होंने कैच कैसे लिया।

सूर्यकुमार के संबोधन के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ सूर्य ने अभी बताया कि गेंद आकर उनके हाथ में ‘बैठ’ गई। यह अच्छा है कि गेंद उनके हाथ में बैठ गई नहीं तो मैं उन्हें ‘बैठा’ (टीम से बाहर कर) देता।’’

रोहित ने मराठी में कहा, ‘‘भारत में दोबारा विश्वकप लाना सपना था। हमने इसके लिए 11 साल प्रतीक्षा की। 2013 में हमने आईसीसी चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने टीम के साथियों का शुक्रगुजार हूं, न केवल शिवम दुबे, सूर्य और यशस्वी जायसवाल बल्कि हर उस व्यक्ति का जिसने भारत की इस सफलता में योगदान दिया। मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसी टीम है। प्रत्येक व्यक्ति ने मजबूत प्रयास किया। सभी ने इस पल के लिए मेहनत की।’’

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक आवास पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को सम्मानित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *